Friday 18 December 2020

पाठ – 17 मेरा दम घुटता है

0 comments

पाठ – 17          मेरा दम घुटता है



1). 
इन प्रश्नों के उत्तर एक या दो वाक्यों में लिखें :-

1. 
हवा की घटक गैसें कौन-कौन सी है ?


1. उत्तरहवा की घटक गैसो के नाम ऑक्सीजन, नाइट्रोजन, हाइड्रोजन, कार्बन- डाइ-ऑक्साइड ओजोन हैl




2. 
पृथ्वी पर जीवन का मूल आधार क्या है ?

2. उत्तरपृथ्वी पर जीवन का मूल आधार ऑक्सीजन गैस हैl

3.  पानी की घटक कौन - कौन सी गैसें हैं ?

3. उत्तर: पानी की घटक पानी गैसो  के नाम हाइड्रोजन और ऑक्सीजन हैl


4.  इस एकांकी में काले - कलूटे राक्षस किसे कहा गया है ?

4. उत्तरइस एकांकी में काली- कलूट राक्षस स्कूटर, बस, ट्रैक्टर से निकल रहे धूएं को कहा गया हैl

5.  वायु प्रदूषण से कौन-कौन से रोग हो रहे हैं ?

5. उत्तर: वायु प्रदूषण से दमा, सांस से संबंधित रोग, फेफड़ों के रोग, त्वचा संबंधी रोग हो रहे हैंl

6.  कार्बन - डाइ - ऑक्साइड का रूप क्यों बदल रहा है ?

6.
उत्तरकार्बन-डाइ-ऑक्साइड का रूप का कारखानो और गाड़ियों के धुएं के कारण बदल रहा हैl


7.  वह कौन - सी गैस है जो कार्बन - डाइ - ऑक्साइड से अधिक मानव जाति का नुकसान कर रही है ?

7. उत्तरकार्बन- मोनो-ऑक्साइड गैस है जो कार्बन- डाइ-ऑक्साइड से अधिक मानव जाति का नुकसान कर रही हैl

8.  ओजोन की सुरक्षा परत किस गैस के कारण टूटती - फूटती  जा रही है ?

8. उत्तर: ओजोन की सुरक्षा परत रासायनिक गैस के कारण टूटती- फूटती  जा रही हैl

9.  धरती का तापमान किस गैस के कारण बढ़ रहा है ?

9. उत्तर: धरती का तापमान कार्बन- डाइ- ऑक्साइड गैस के कारण बड़ रहा हैl

10.  कार्बन - डाइ - ऑक्साइड गैस ने अपनी सेहत सुधारने का क्या उपाय बताया ?


10.
उत्तरकार्बन- डाइ- ऑक्साइड गैस ने अपनी सेहत सुधारने का उपाय अधिक पेड़ लगाना बताया हैl


2).  इन प्रश्नों के उत्तर चार या पांच वाक्य में लिखिए :-


1. 
ऑक्सीजन गैस को जीवन का मूल आधार क्यों कहा जाता है ?

1. उत्तरऑक्सीजन गैस को जीवन का मूल आधार इसीलिए कहा गया है क्योंकि ऑक्सीजन गैस मनुष्य लेते हैंइतना ही नहीं बल्कि ऑक्सीजन हाइड्रोजन के साथ मिलकर पृथ्वी पर पानी में उपलब्ध होती हैl


2.  जहरीली गैसों के स्रोत कौन-कौन से हैं ?


3.  वायुमंडल का तापमान बढ़ाने में ओजोन की क्या भूमिका है ?

3. उत्तरवायुमंडल का तापमान बढ़ाने  ओजोन की बहुत भूमिका हैसूरज के प्रकाश में खतरनाक अल्ट्रा वॉयलेट किरणों से लड़ने की क्षमता सबसे अधिक ओजोन में ही है l वरना जे किरणें धरती के लोगों को कई बीमारियों का शिकार बना देगीl क्योंकि धरती से 10 से 50 किलोमीटर ऊंचाई पर वायुमंडल में ओजोन की पतली परत हैl इन दिनों मानव जाति रेफ्रिजरेटरो और एयर कंडीशनर का अंधाधुंध प्रयोग कर रही हैl इसमें प्रशीतक के रूप में काम आने वाली एक रसायनिक गैस के कारण ओजोन की सुरक्षा परत टूटती फूटती जा रही हैl

4.  अम्लीय वर्षा किस कारण होती है ?

4. उत्तर: कारखानों  के धुएं में नाइट्रोजन ऑक्साइड और सल्फर डाइ-ऑक्साइड होती है जो पानी के साथ मिलकर अम्लीय वर्षा का कारण बनती हैl

5.  पेड़ किस प्रकार वायुमंडल को शुद्ध करते हैं ?

5. उत्तरपेड़ कार्बन-डाइ-ऑक्साइड की बढ़ती मात्रा को प्रकाश संश्लेषण वाली भोजन बनाने की क्रिया से सोख लेते हैं और ऑक्सीजन मुक्त करते हैंइस प्रकार पेड़ वायुमंडल को शुद्ध करते हैंl

6.  लेखक ने इस बैठक के माध्यम से क्या संदेश दिया है ?

6. उत्तरलेखक ने इस बैठक के माध्यम से यह संदेश दिया है कि अगर यह गैसो और खतरनाक हो गई तो हमारा जीना मुश्किल हो जाएगाl आज  हम जो ऑक्सीजन गैस ले रहे हैं वह भी खतरनाक होती जा रही है क्योंकि फैक्ट्रियों से निकलने वाला धुआं वायुमंडल में   घुल रहा है l मनुष्य को सांस लेने के कारण कई बीमारियां हो सकती हैंइसीलिए हमें अगर कहीं पास ही  जाना हो तो साइकिल का उपयोग करना चाहिए क्योंकि मोटरसाइकिल या गाड़ी से निकलने वाला धुआं हमारे वायुमंडल में घुल जाता हैl जिसके कारण हवा प्रदूषित होती हैl