पाठ – 3 मेट्रो - रेल का सुहाना सफर
(1). इन
प्रश्नों के उत्तर एक या दो वाक्यों में लिखें:-
1). गुरुजी ने बच्चों को क्या वचन दिया था?
उत्तर : गुरु
जी ने बच्चों को वचन दिया था कि यदि उनकी टीम प्रथम आती है तो उनकी तरफ से सभी बच्चों को 'मेट्रो-रेल' के सुहावने सफर का उपहार दिया जाएगा |
2). कैसे पता चलता है कि यह बच्चे पंजाब से आए हैं?
उत्तर : बच्चों
ने जो नीले रंग का ट्रैक पर छपा 'पंजाब' वाला सूट पहना था उससे लगता है कि यह बच्चे पंजाब से आए हैं |
3). मेट्रो रेल की पटरी कहां कहां बिछाई जाती है?
उत्तर : मेट्रो
रेल की पटरी जमीन पर या
सड़क पर पुल बनाकर या फिर जमीन के नीचे सुरंग खोदकर बिछाई जाती है |
4.) लिफ्ट का प्रयोग किन लोगों के लिए किया जाता है?
उत्तर : लिफ्ट
की सुविधा का प्रयोग वृद्धों और बीमारों के लिए तथा अपाहिजों को पहिया कुर्सी सहित
लाने और ले जाने के लिए किया जाता है |
5). स्टेशन पहुंचने पर बच्चे क्या देखकर हैरान हुए ?
उत्तर : जैसे
ही सभी बच्चे स्टेशन पर पहुंचे वे
स्टेशन की साफ-सफाई और सजावट देखकर दंग रह गए | चमकता संगमरमर का फर्श , अत्याधुनिक बिजली उपकरणो और सामान्य सुविधाओं से सजे स्टेशन को देखकर बच्चे खुशी से झूम उठे |
6). स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा -
जांच कैसे की जाती है ?
उत्तर : स्टेशन
पर स्थान - स्थान पर यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए बड़ी ही सुंदर वर्दी में सुरक्षा - कर्मी तैनात थे |
7). स्वचालित प्रवेश द्वार किस प्रकार कार्य करता है ?
उत्तर : स्वचालित प्रवेश द्वार एक यात्रा के लिए एक टोकन प्रति यात्री दिया जाता है जिसे
इस मशीन के निकट लाने से प्रवेश द्वार खुल
जाता है और यात्री इस में से
निकल जाता है | इसी
तरह रोजाना यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए स्मार्ट कार्ड की सुविधा उपलब्ध है |
8). स्मार्ट कार्ड का क्या उपयोग है ?
उत्तर : स्मार्ट कार्ड को मशीन
के पास लाने से एक तो यात्रा के अनुसार उसमें से स्वत: ही किराया कट जाता है और दूसरे जो समय टोकन
खरीदने में लगता है वह भी बच जाता है |
9). पर्यटक कार्ड द्वारा कितने दिन तक यात्रा कर सकते हैं ?
उत्तर : पर्यटक
कार्ड द्वारा 3 दिन तक यात्रा कर सकते हैं |
10). गाड़ी की प्रतीक्षा करते समय कौन- से रंग की पट्टी से आगे नहीं जाना चाहिए ?
उत्तर : गाड़ी
की प्रतीक्षा करते समय पीले रंग की पट्टी
से आगे नहीं जाना चाहिए |
11). प्लेटफॉर्म पर हमें क्या - क्या नहीं करना चाहिए ?
उत्तर : प्लेट
फार्म पर हमें कभी भी रेल की पटरी पर नहीं जाना चाहिए | प्लेटफार्म पर थूकना , गंदगी फैलाना या कोई वस्तु खाना-पीना दंडनीय अपराध है | यदि कोई वस्तु , पटरी पर गिर भी जाए तो उसे उठाने का प्रयास ना करें | इस स्थिति में मेट्रो रेल के अधिकारियों से ही संपर्क करना चाहिए | गाड़ी की प्रतीक्षा करते समय जिस
दिशा में यात्रा करनी हो उसी दिशा में मुंह करके खड़े होना चाहिए |
12). मेट्रो गाड़ी की खिड़कियां क्यों नहीं खुलती ?
उत्तर : क्योंकि मेट्रो गाड़ी वातानुकूलित है , इसलिए इसके शीशे
स्थाई तौर पर बंद होते हैं |
13). इलेक्ट्रॉनिक सूचना पट्ट पर क्या सूचनाएं दी जाती है ?
उत्तर : इलेक्ट्रॉनिक सूचना पट्ट पर आने वाले स्टेशनों की जानकारी हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में दी जाती है |
(2). इन
प्रश्नों के उत्तर चार या पांच वाक्य में लिखिए :-
1). मेट्रो स्टेशन आम
स्टेशन से किस प्रकार भिन्न है ?
1. उत्तर:
मेट्रो स्टेशन आम स्टेशन के मुकाबले चमकते संगमरमर के फर्श, अत्याधुनिक बिजली उपकरणों और सामान्य सुविधाओं से सज्जित होता हैl मेट्रो स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेस्तरां, कॉफी की दुकाने, किताबों की दुकानें और नकदी निकालने के लिए एटीएम जैसी सुविधाएं उपलब्ध होती हैl इसके अतिरिक्त मेट्रो स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था के लिए विशेष यंत्र, यात्रियों की सुविधा के लिए लगी लिफ्ट और स्वचालित प्रवेश
जैसी अनेक सुविधाएं मेट्रो स्टेशन के आम स्टेशन से भिन्न करती हैl
2). टोकन, स्मार्ट कार्ड और पर्यटक कार्ड में क्या अंतर हैं ?
2.
उत्तर:
टोकन का प्रयोग
प्रत्येक यात्री के लिए टैक्स के रूप में किया जाता हैl स्मार्ट कार्ड का प्रयोग रोजाना यात्रा करने वाले यात्रियों द्वारा किया जाता हैl पर्यटक कार्ड का प्रयोग एक से तीन दिन तक कि असीमत मेट्रो रेल यात्रा के लिए किया जाता हैl
3). मेट्रो गाड़ी के स्वचालित द्वार द्वारा जाने और निकलने में किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए ?
3.
उत्तर: मेट्रो गाड़ी के संचालित द्वार द्वारा प्रवेश करते समय टोकन, स्मार्ट -कार्ड,
पर्यटक-कार्ड को मशीन के
निकिट लाने पर प्रवेश द्वार खुल जाता है और यात्री इसमें से निकल जाता हैl इसीलिए स्वचालित द्वार द्वारा जाने और निकलने के लिए यात्रियों को सतर्क और सावधान रहना चाहिएl
4). भूमिगत प्लेटफार्म से आप क्या समझते हैं ?
4. उत्तर: भूमिगत शब्द का अर्थ है; 'भूमि के नीचे गया हुआ 'l इस प्रकार भूमिगत प्लेटफार्म का अर्थ है;' जमीन के नीचे सुरंग खोदकर बनाए गए मेट्रो स्टेशन का ऐसा प्लेटफॉर्म जिसे भूमि अर्थात धरती के नीचे बनाया गया'l भूमिगत प्लेटफार्म देखने में किसी सुरंग जैसा दिखाई देता हैl