पाठ – 11 ईदगाह
1). इन प्रश्नों के उत्तर एक या दो वाक्य में लिखिए:-
1. अमीना हामिद को मेले में क्यों नहीं भेजना चाहती?
उत्तर: अमीना
हामिद को मेले इसलिए नहीं भेजना चाहती थी, उसका बाप नहीं है वह अकेला कहां जाएगा | मेले में सभी बच्चे अपने बाप के साथ जाएंगे | इसलिए अमीना हामिद को मेले नहीं भेजना चाहती थी |
2. नमाज खत्म होने पर लोग किया करते हैं?
उत्तर: नमाज
खत्म होने पर लोग एक दूसरे के गले मिलते
हैं |
3. हामिद हिंडोले में क्यों नहीं चढ़ता?
उत्तर: हामिद
हिंडोले में इसलिए नहीं चढ़ा क्योंकि वह सोचता है कि तिहाई हिस्सा जरा - सा चक्कर खाने के लिए नहीं दे सकता |
2). इन प्रश्नों का उत्तर लगभग चार - पांच वाक्य में लिखिए:-
1. हामिद का चिमटा रुस्तमें -
हिंद कैसे हैं?
1. उत्तर: हामिद का चिमटा रस्तमें हिंद इसीलिए है क्योंकि वह बड़ा बहादुर हैl उसमें आग में कूदने की शक्ति हैl आग में बहादुर ही कूद सकते हैंl उसके साथियों के मिट्टी के बने वकील, भिशती और सिपाही बहादुरी का काम नहीं कर सकतेl चिमटा अपने साथियों के खिलौनों को तोड़ सकता हैl अत: वह रस्तमें हिंद हैl
2. हामिद ने अपनी दादी के लिए चिमटा क्यों खरीदा?
2. उत्तर: हामिद ने अपनी दादी के लिए चिंता इसीलिए खरीदा क्योंकि रोटी पकाते समय उसकी दादी की उंगलियां कभी ना जले l घर में काम की आ चीज जाएगीl वह सोचता है कि दादी चिमटा देखकर दौड़ कर उसके हाथ से ले लेगी और कहेगी 'मेरा बच्चा अम्मा के लिए चिमटा लाया हैl' हजारों दुआएं देगीl
3. हामिद के हाथ में चिमटा देखकर अमीना क्रोध में क्यों आई?
3. उत्तर: हामिद के हाथ में चिमटा देखकर अमीना क्रोध में इसीलिए आई क्योंकि उसने हामिद को पैसे उसे कुछ खाने पीने के लिए, खिलौने लिए या कोई अपनी मनचाही चीज खरीदने के लिए दिए थेl लेकिन हामिद ने अपनी खुशी के लिए कुछ भी ना लियाl इस पर अमीना को क्रोध आ गयाl
4. ईदगाह में नमाज के दृश्य का वर्णन करें |
4. उत्तर: ईदगाह में नमाज का दृश्य बहुत प्रभावशाली थाl जमीन पर जाजिम बिछा हुआ था और रोजेदारों की पंक्तियां एक के पीछे एक ना जाने कहां तक चली गई है, पक्की जगह के नीचे तक, जहां जाजिम भी नहीं हैl यहां कोई धन और पद नहीं देखताl इस्लाम की निगाह में सब बराबर हैl कितना सुंदर संचालन है, कितनी सुंदर व्यवस्था, लाखों सिर सजदे में झुक जाते हैं, फिर सब के सब एक साथ खड़े हो जाते हैं, एक साथ झुकते हैं और एक साथ घुटनों के बल बैठ जाते हैंl कई बार यही क्रिया होती हैl
5. हामिद के चित्र की प्रमुख विशेषताएं लिखिए?
5. उत्तर: त्यागी- हामिद बड़ा त्यागी लड़का हैl वह अमीना के दिए पैसे अपने लिए खर्च नहीं करता बल्कि उनसे वह दादी के लिए चिमटा लाता है, ताकि रोटी सेकते समय उसकी घर उंगलियों ना जलेl उन पैसों से वह ना कोई खिलौना लेता है और ना उनसे खाने की चीजें खरीदता हैl
संतोषी- हामिद के साथी मोहम्मद, मोहसिन, नूरे और शम्मी ऊंट और घोड़े पर बैठकर एक पैसे में 25 चक्रों का मजा लेते हैं l लेकिन हामिद एक पैसा खोना नहीं चाहता, वह बड़ा संतोषी हैl हामिद खिलौने के लिए भी पैसे खर्च नहीं करता और ना मिठाई खाने की इच्छा रखता हैl
बुद्धिमान- वह अपने घर की हालत समझता हैl जब उसके साथी चिमटा खरीदने पर उससे हंसी मजाक करते हैं, तब वह अपनी युक्तियां देकर उनको कायल कर लेता हैl तब उसे अपने खिलौने दिखाने लगते हैं और उसका चिमटा देखते हैंl हामिद अपने साथियों के मजाक को समझता हैl इसीलिए वह मिठाइयों की बदनामी करता है और मिठाई नहीं खरीदताl इससे उसकी बुद्धिमता प्रकट होती हैl
6. ' ईदगाह ' कहानी का सार अपने शब्दों में लिखें |