पाठ - 20 सरफरोशी की तमन्ना
1). इन प्रश्नों के उत्तर एक या दो वाक्यों में लिखे:-
1. भगत सिंह स्कूल से कहां चले गए थे?
2. जलियां वाले बाग की मिट्टी हाथ में लेकर उन्होंने क्या सौगंध खाई?
3. भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के प्रिय नारे कौन-कौन से थे ?
4. इस प्रदर्शन में किस महान नेता की मृत्यु हो गई?
5. विधानसभा में बम फेंकने की जिम्मेवारी किसे सौंपी गई?
2). इन प्रश्नों के उत्तर चार - पांच वाक्य में लिखिए:-
1. इन क्रांतिकारियों ने साइमन कमीशन का विरोध किस प्रकार किया?
2. लाला जी की मृत्यु का बदला इन क्रांतिकारियों ने कैसे लिया?
3. विधानसभा में बम विस्फोट का क्या परिणाम निकला?